बिहारशरीफ, मई 10 -- बेमौसम बारिश की वजह से बर्बाद हो गयी लालमी की फसल किसानों ने की मुआवजा और प्रोसेसिंग यूनिट की मांग खेतों में 90 फीसदी तक दागदार हो चुकी लालमी फोटो: लालमी: दरवेशपुरा के खेतों में हुई लालमी। कतरीसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के दरवेशपुरा गांव में इस बार लालमी और तरबूज की खेती बेमौसम बारिश और तेज आंधी की मार झेल रही है। किसानों के मुताबिक 90 फीसदी तक लालमी की फसल खेतों में ही सड़ गई है। खेतों में पड़ी लालमी की ढेरियां अब नुकसान का गवाह हैं। हर साल अप्रैल की पछुआ हवा इस फसल को जीवन देती थी, लेकिन इस बार लगातार बारिश ने सारी मेहनत मिट्टी में मिला दी। किसान नीतीश कुमार ने कहा कि इस साल फसल उत्पादन तो दूर, लागत भी निकलना मुश्किल है। अप्रैल में ऐसी लगातार बारिश पहले कभी नहीं हुई। यह गरमा फसल है, जिसे तेज धूप और पछुआ हवा की जरूरत...