हजारीबाग, अप्रैल 11 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू और टाटीझरिया प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में गुरूवार की दोपहर अचानक बादल गरजने के साथ बारिश होने दिन में भी शाम के अंधेरे का नजारा दिखा। सब्जी सहित कई फसलों को भारी हानि पहुंची है। अचानक गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि के करण कुछ देर तक अलग माहौल दिखा। टाटीझरिया इलाके में व्यापक वर्षा हुई है। कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल पानी से डूब चुकी है । जिसके कारण गेहूं की फसल को भरी क्षति पहुंची है। इस बेमौसम की बारिश के कारण बड़े पैमाने पर लगाई गई सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण जहां फसल डूब चुकी है, वहीं बर्फबारी ने पौधों को क्षत-विक्षत कर दिया है। प्रखंड में बड़े पैमाने पर बेमौसम बरसात ने नुकसान पहुंचाया है। दूसरी ओर मौसम खुशगवार होने के कारण आम नागरिकों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। ...