पलामू, मई 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में गुरुवार को दोपहर के बाद में बेमौसम आंधी, बारिश और ओला ने आम और सब्जी के फसल को 20 फीसदी से ज्यादा नुकसान कर दिया है। करीब छह घंटे तक मेदिनीनगर शहर सहित जिले में बिजली बाधित रहा। तेज आंधी और पानी के साथ ओला ने मेदिनीनगर शहर के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ पल के लिए तबाही मचा दिया। गुरुवार में मेदिनीनगर में 40.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। हालांकि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। परंतु आम के फसल को काफी नुकसान हुआ है। सब्जियों की खेती को भी नुकसान हुआ है। जुरू गांव निवासी किसान गोवर्धन महतो ने बताया कि बेमौसम बारिश और ओला रुला दिया है। 15 दिन पहले भी ओला और पानी पड़ा था, इससे सब्जियों को बहुत नुकसान हुआ है। भिंडी, नेनुआ, कद्दू, प्याज का बहुत नुकसान हुआ है। चैनपुर के किसान बिनोद रा...