हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। हापुड़ में मौसम का मिजाज सोमवार की दोपहर ही बदल गया था। दिनभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इसके बाद रातभर बदरा झमाझम बरसे, इसकी वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया और मंगलवार को लोगों को आवागमन बाधित रहा। हालांकि मंगलवार को बारिश थमने के बाद शाम होते ही फिर से जमकर बारिश शुरू हो गई। दो दिन से बेमौसम हो रही बरसात से धान की फसल लोटपोट हो गई जबकि शहर की गोल मार्केट और गढ़ रोड पानीसे तालाब बन गई। दूसरी तरफ हल्की गुलाठी ठंड का लोगों को अहसास हुआ। पिछले दो दिन से हापुड़ का मौसम काफी बदल गया है। सोमवार को दिनभर बूंदाबांदी होती रही, लेकिन रात को कई बार झमाझम बारिश होती रही। इससे नगर के गढ़ रोड पर दो फीट तक पानी जमा हो गया। आलम यह था कि पैदल और वाहन चालकों को निकलने के लिए मुश्किल से दो फीट का रास्ता मिला। जिससे काफी दि...