दरभंगा, मई 21 -- दरभंगा/बिरौल, हिटी। गत सोमवार की रात शहरी क्षेत्र समेत जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अभी एक सप्ताह तक जिले में बारिश होने का अनुमान लगाया है। हालांकि बेमौसम बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव भी हो गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। झमाझम बारिश से सुपौल बाजार की स्थिति नारकीय हो गयी है। सबसे खराब स्थिति सुपौल बाजार हाटगाछी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल एवं मध्य विद्यालय शेखपुरा (उर्दू) की है। इन दोनों विद्यालय परिसरों में जलजमाव से शिक्षकों व विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है। विगत सोमवार एवं मंगलवार को हुई बारिश से विद्यालय परिसर झील में तब्दील हो गय...