कन्नौज, नवम्बर 3 -- कन्नौज,संवाददाता। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से जिले के किसानों की धान, आलू और हरी सब्जियों की फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाक़िर हुसैन एडवोकेट ने मांग की कि कृषि विभाग से सर्वे कराकर फसल क्षति का आकलन किया जाए और किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। साथ ही किसानों को पुनः आलू की बुवाई हेतु खाद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन में जिले की अन्य समस्याएं जैसे स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और छुट्टा पशुओं से लोगों को हो रही परेशानी का भी उल्लेख किया गया। जन आंदोलन फ्रंट के प्रदेश महासचिव विनोद द...