गंगापार, अक्टूबर 30 -- गुरुवार की रात से हो रही रिमझिम की बारिश और हवाओं से धान की फसल खेतों में गिर गई है। जिसमें धान की पकी बालियों से लदी फसल खेत में गिर जाने के कारण उनके कटाई मड़ाई करना अब कठिन कार्य हो गया। जिसको लेकर किसानों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार से ही मौसम ने अपना रुख बदल दिया है। जिससे कभी धूप तो कभी छांव का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं गुरुवार की भोर से ही मऊआइमा इलाके के मरखामऊ, सुल्तानपुर खास, मोहमदपुर सराय अली, मगनापुर, राम नगर गंसियारी, मानी उमरपुर, सिकंदर पुर, बांका जलालपुर, छीतेमऊ, महरौंडा में लगातार रिमझिम की बारिश ने किसानों का चैन और सुकून छीन लिया है। जिससे किसान अपनी पकी धान की फसल बचाने में जुटे हुए। कुछ स्थानों पर धान की पकी फसल गिरने से किसानों का काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। ...