काशीपुर, फरवरी 12 -- काशीपुर, संवाददाता। कृषि विभाग किसानों को बेमौसमी धान का मोह छोड़ मक्के की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इसी के तहत बुधवार को ब्लॉक कार्यालय के सभाागार में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को मक्का के बीज पर सब्सिडी देने और मक्का की फसल के लिए प्राईवेट कंपनियों से अनुबंध की जानकारी दी गई। दरअसल तराई में किसान बड़ी मात्रा में ग्रीष्मकालीन (बेमौसमी) धान की खेती करते आ रहे हैं। मुनाफा अधिक होने की वजह से किसानों की इसमें ज्यादा दिलचस्पी हैं, लेकिन धान की फसल के चलते भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। जिला प्रशासन ने बेमौसमी धान की बजाय किसानों को मक्के की खेती का विकल्प सुझाया है। कृषक गोष्ठी में एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पेट्रोल में प्रयुक्त होने वाला एथेनॉल मक्का से तैयार होता है। क्षेत्र में त्रिव...