संवाददाता, मई 6 -- Teacher and Minor Girl student Suicide: अलीगढ़ में छात्रा और शिक्षक की बेमेल प्रेम कहानी जब परवान नहीं चढ़ी तो दोनों ने साथ में जीवन खत्म करने का फैसला कर लिया। दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित खेरेश्वर चौराहे के पास दि रॉयल रेस्पाइट होटल के कमरे में सोमवार को एक शिक्षक और 14 साल की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पास में सल्फाज के दो पाउच पड़े मिले। 10 घंटे पहले ही दोनों ने कमरा बुक किया था। दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। शिक्षक ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल करके सुसाइड की जानकारी भी दी, जिसके बाद घटना का पता चला। अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के ज्वालाजीपुरम निवासी 25 वर्षीय चंद्रभान पुत्र प्रमोद सिंह ने मथुरा से बीटेक किया था। वर्तमान में वह एक स्कूल में शिक्षक था। साथ में सारसौल स्थित संतनगर में प्रोवीडेंसी में भी कोच...