लोहरदगा, फरवरी 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शरीफ़ हजरत बाबा दुखन शाह के सालाना उर्स के मौके पर अंजुमन इस्लामिया और उर्स कमेटी की जानिब से महफिल-ए-कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, मुख्य संरक्षक डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हारिस बिन जमां ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर अशोक यादव, अंजुमन के सदर अफसर कुरैशी, नाजिम ए आला अब्दुल जब्बार, सेक्रेटरी सफदर आलम, नायब सदर नेहाल कुरैशी, ज्वाइंट सेक्रेटरी मुजम्मिल अंसारी, उर्स कमेटी के चीफ कन्वेनर अब्दुल रउफ अंसारी आदि मौजूद थे। मजार शरीफ में चादरपोशी के बाद कव्वाली कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा अमन और सौहार्द का इतिहास रहा है। हम हमेशा लोगों को जोड़ने का काम करते रहे हैं। सभी हमे...