रांची, मई 10 -- रांची। आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कारवाई कर आतंकवाद पोषक पाकिस्तान को फिर से बेनकाब किया है और अपनी बेमिसाल सैन्य क्षमता एवं विदेश नीति का परिचय दिया है। भारत की सफल विदेश नीति के कारण पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय जगत में अकेला पड़ गया है। उसे तुर्की के अलावा किसी भी देश का साथ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सीजफायर स्वीकार कर भारत ने स्पष्ट कर दिया कि वह अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता का समर्थक है। लेकिन अगर पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमलों को पुनः प्रश्रय दिया गया तो भारत इसे युद्ध की कारवाई मानेगा और फिर से जवाबी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। आतंकी अड्डों को नष्ट करने के बाद भारत ने प्रथम दिन ही स्पष्ट कर दिया था कि उसकी युद्ध की मंशा नहीं है। ले...