छपरा, जुलाई 17 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने गुरुवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी। इससे परिवहन कार्यालय का काम सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई अन्य ऑनलाइन सेवाएं छपरा आने से परिवहन कार्यालय आए लोग वापस लौटने को विवश हुए। मकेर से आए संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने लर्निंग बनाने के लिए स्लॉट बुक किया था लेकिन परिवहन कार्यालय आने पर पता चला कि हड़ताल के कारण कामकाज बाधित है। इस तरह की बात कई अन्य लोगों ने भी कहीं। ट्रक व्यवसायी सुमित कुमार ने बताया कि उनके ट्रक का जुर्माना जमा करना था लेकिन हड़ताल के कारण काम नहीं हो पाया। वह वापस लौटने को बाध्य हैं। परिवहन कार्यालय के अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन सेवा प्रभावित हुई। डाटा अपलोड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण प...