भभुआ, दिसम्बर 1 -- मांगों को लेकर पिछले सप्ताह ही हड़ताल पर जाने की दे दी थी जानकारी पैक्स अध्यक्षों भी पांच दिसंबर तक धान खरीद नहीं करने का लिए हैं निर्णय भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए। चावल के बकाया पैसों के भुगतान की मांग को लेकर जिले के पैक्स अध्यक्ष पहले से ही पांच दिसम्बर तक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद नहीं करने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में जिले में धान की खरीदारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। समाचार कॅवरेज के लिए यह संवाददाता सोमवार की दोपहर करीब 11:30 बजे जब जिला सहकारिता कार्यालय पहुंचा तो देखा एक भी बीसीओ नहीं थे। कार्यालयों में कुर्सियां खाली पड़ी थीं। कुछ देर बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि कार्यालय पहुंचे और विभागीय फाइलों के निष्पादन में जुट गए। डीस...