बगहा, फरवरी 2 -- चनपटिया/कुमारबाग, नसं/एसं। चनपटिया प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। वे पॉश मशीन विभाग को जमा कर देंगे। यह जानकारी पीडीएस संघ, चनपटिया के सचिव सत्येंद्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश संघ के आह्वान के आलोक में प्रखंड स्तर पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक की गई और यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार से उनकी आठ सूत्री मांगे हैं। इन मांगों में उन्हें सरकारी कर्मी घोषित कराना, 30 हजार रुपए मासिक मानदेय निर्धारित कराना, अनुकंपा के आधार पर बहाली में उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त कराना, साप्ताहिक छुट्टी जैसी महत्वपूर्ण मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार के एक अंग के रूप में वे जनता की सेवा करते हैं पर इसका प्रतिफल उन्हें नहीं मिलता है। कमीशन की जितनी ...