प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर 28 मई से प्रदर्शन कर रहे डीएलएड उत्तीर्ण और टीईटी/सीटीईटी पास अभ्यर्थियों को पुलिस ने अल्टीमेटम दे दिया है। पुलिस ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि जितनी जल्दी हो सके पत्थर गिरजाघर स्थित धरनास्थल पर चले जाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई करनी होगी। 18 और 19 जून को अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा करानी है। प्रदर्शन के कारण गोपनीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...