बोकारो, अगस्त 18 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के चरगी पंचायत के आरारी गांव में स्पोर्टिंग क्लब आरारी के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आरारी में किया गया, जिसमें कुल 12 टीमों ने भाग लिया। बेमरो टांड और लरबदार टीम के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें ट्राई ब्रेकर में बेमरो टांड की टीम ने लरबदार की टीम को 5-4 गोल से पराजित कर ग्रामीण फुटबॉल में कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट के विशिष्ट अतिथि चरगी पंचायत के मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने विजेता टीम को 20 किलोग्राम मुर्गा, उप विजेता टीम को 15 किलोग्राम व तीसरे पायदान पर रहे बुढ़न गोडा की टीम को 10 किलोग्राम मुर्गा पुरस्कार के रूप में प्रदान किया।,इसके पूर्व मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने फाइनल फुटबाल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटब...