बाराबंकी, जनवरी 14 -- सआदतगंज। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए गत वर्ष आपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायतों की ओर से गांवों के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। लेकिन देखरेख के अभाव व रीचार्ज न होने के कारण अधिकांश कैमरे निष्क्रिय पड़े हैं। जिससे धन खर्च करने के बाद भी इनका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। ब्लाक रामनगर के मलौली गांव में प्रवेश करने वाले रास्तों सहित प्रमुख स्थानों पर लगवाए गए अधिकांश कैमरे देखरेख के अभाव में खराब पड़े हैं। किसी में रीचार्ज नहीं है तो कोई खराब है। विवेक के घर के समीप लगा कैमरा खराब पड़ा है, वहीं सिद्धेश्वर मंदिर के समीप लगा कैमरा रीचार्ज न होने के कारण बंद है। वहीं मल्लपुर अरसंडा के वाजिदपुर गांव में प्रवेश करते ही छोटी नहर के समीप विद्युत पोल पर लगा कैमरा भी काफी समय से खराब है। सआदतगंज के गांधी पं...