एटा, जुलाई 4 -- वर्षो से चल रही एटा-मथुरा रेल की मांग पर रेलवे ने एक फिर से पानी फेर दिया। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से हुए पत्राचार का जबाव देते हुए अपनी मजबूरियां बताई हैं। इससे एटा के लोगों में मायूसी छाई है। रेलवे की ओर से भेजे गए पत्र में कहा कि एटा स्टेशन पर वाशिंगलाइन, स्टेबलिंग लाइन और पिट लाइन जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इससे उन्हें मथुरा तक ट्रेन संचालित करने में असुविधा होगी। लंबे समय से एटा-आगरा के बीच संचालित की जा रही फास्ट पैसेंजर ट्रेन का मथुरा तक विस्तार किए जाने की मांग करते आ रहे थे। लोगों का मानना है कि मथुरा तक सीधी कनेक्टिविटी से उन्हें धार्मिक यात्राओं, व्यापार और शिक्षा के लिए काफी सहूलियत मिलेगी। मथुरा एक महत्वपूर्ण जंक्शन है जहां से देश के कई हिस्सों के लिए ट्रेनें मिलती हैं। इस विस्तार से एटा...