मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- रानी प्रीतम कुंवर स्कूल में शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मेले का आनंद उठाया। इस बीच अनेकों खेलकूद का आनंद भी बच्चों ने लिया। शनिवार को कॉलेज में बाल मेले का आयोजन हुआ। इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज कृष्ण प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। नृत्य नाटिका भी पेश की गई। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। मेले के दौरान बच्चों ने अनेकों प्रकार के खेल खेलें। इसके अलावा मुल्तानी छोले चावल, आलू टिक्की, पानी पुरी, डोसा, पास्ता, स्प्रिंग रोल आदि का आनंद भी उठाया। बेबी शो और कला प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। इसमें 3 से 5 वर्ष में कृति...