एटा, जनवरी 31 -- राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी पंडाल में शुक्रवार दोपहर रश्मि व्याकुल बाल कल्याण समिति द्वारा बेबी शो का आयोजन किया गया। मेडिकल टीम ने शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण पत्र दिए। साथ ही स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ केशव सरस्वती शिशु मंदिर व यादकुमारी इंटर कॉलेज के बच्चों ने मां सरस्वती वंदना व गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया। कार्यक्रम में करीब 190 बच्चों ने प्रतिभागकर नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया। डॉ. हरिओम गुप्ता, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. उमा मथुरिया, डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ. ऐके सक्सेना, डॉ. ऋषभ सक्सेना, डॉ. नेहा सिंह ने करीब 75 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण में प्रथम पुरस्कार कशवी गुप...