रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से आयोजित लायंस दीपावली मेला में युवाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। मेले में सोलो डांस, ग्रुप डांस, हेल्दी बेबी शो, फैंसी ड्रेस जैसी प्रतियोगिताएं भी हुईं। लोगों ने मेले में लगे स्टॉल से खूब खरीदारी की। हेल्दी बेबी शो में ईशावी, रुबानी, विवान अरोड़ा जबकि फैंसी ड्रेस में निधि शर्मा, अर्णव शर्मा, आरोही राजपूत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। शनिवार देर रात श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित लायंस दीपावली मेले का शुभारंभ पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान और श्रीवास ग्रुप के एमडी कमलकांत मलिक ने किया। प्रीतम सिंह ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की पहचान हैं। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि दीपावली दीपों का उत्सव...