बदायूं, नवम्बर 19 -- बदायूं, संवाददाता। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत हेल्दी बेबी शो का आयोजन कर बच्चों व उनकी मां को सम्मानित किया गया। वहीं बच्चों को हेल्थ बेबो शो किट भी वितरण की गई। वहीं बिस्कुट आदि बच्चों को देकर बेहतर स्वास्थ्य की कामना ही और उनकी मां को बेहतर खानपान करने की सलाह दी है। मंगलवार को जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के बेबी शो कार्यक्रम किया गया। जिसमें 43 बच्चों का पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा की मौजूदगी में माताओं को नवजात शिशु की देखभाल एवं आहार के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही नवजात शिशु को गंभीर बीमारी के लक्षणों की पहचान के बारे में जानकारी दी गयी। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने कहा कि सभी माताएं बच्चों को छह महीने तक सिर्फ स्तनपान ही करायें।...