नई दिल्ली, फरवरी 16 -- बच्चे का जन्म हर मां-बाप के लिए खास होता है। पिता की विरासत और संस्कारों को आगे बढ़ाने के साथ ही वो अपने परिवार का नाम भी रोशन करता है। अपने प्यारे से बेटे को अगर मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं तो इन नामों की लिस्ट को जरूर देख लें।प्राकीत प्राकीत नाम का मतलब है बुद्धिमान। अपने बच्चे को प्राकीत नाम दे सकते हैं।वार्णेय वार्णेय नाम ऋग्वेद से निकला है, जिसका अर्थ है जिसकी इच्छा हो।अनुरज अनुरज भी एक वैदिक नाम है और इसका मतलब है पूरी तरह से समर्पित।कृतु कृतु का मतलब है ताकत। वैदिक ग्रंथों से निकले इस नाम का मतलब है ताकत वाला इंसान।अध्युधा ऋग्वेद से निकले अध्युधा नाम का मतलब है भरपूर। जिसके पास सबकुछ हो उसे अध्युधा कहेंगे।अम्बरीश अम्बरीश भी वैदिक नाम है, जिसका मतलब है आसमान। या फिर वातावरण।अपराजित अपराजित हिन्दू में काफी पॉप...