बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- बेबी बर्थ एग्रीमेंट के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर बदमाश गिरफ्तार फेसबुक पर विज्ञापन के माध्यम से अपने जाल में फंसाते थे लोगों को आरोपियों के पास से छह मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद नालंदा, निज संवाददाता। साइबर अपराध के बदलते तौर-तरीकों ने एक बार फिर चौंका दिया है। अब अपराधी 'बेबी बर्थ एग्रीमेंट के नाम पर भोली-भाली जनता को ठगने का नया जाल बिछा रहे थे। शनिवार को सिलाव थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल और दो सिम कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस अंचल निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सिलाव थाना क्षेत्र में 'बेबी बर्थ एग्रीमेंट के नाम पर ठगी की गतिविधियों की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद राजगीर के पुलिस उपाधीक्षक...