बिहारशरीफ, मई 25 -- बेबी कॉर्न के नहीं मिल रहे खरीदार, चिंता में पड़े हैं किसान उपज बेचने के लिए शहर के बाजारों में भटक रहे अन्नदाता कृषि विभाग ने कहा, उपज लाकर दें किसान, मिलेगा उचित दाम फोटो बेबी कॉर्न : तैयार बेबी कॉर्न की फसल को दिखाते पोरई गांव के किसान । बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। कृषि विभाग अन्नदाताओं को अनुदान पर बीज मुहैया कराता है। यही कारण है कि हाल के सालों में जिले के किसान बड़े पैमाने में बेबी कॉर्न और स्वीट कार्न की खेती से जुड़े हैं। समस्या यह कि खरीदार ही नहीं मिल रहे हैं। अन्नदाता परेशान हैं। सदर प्रखंड के कोरई, कासिमचक एवं श्रीराम नगर समेत अन्य गांवों के किसान बेबी कॉर्न की खेती से जुड़े हैं। कोरई गांव के किसान उमेश प्रसाद, श्रीराम नगर के जालंधर महतो, मनोज कुमार व...