मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बोचहां की पूर्व विधायक बेबी कुमारी के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप के 11 वर्ष पुराने मामले में अभियोजन पक्ष ने बुधवार को विशेष कोर्ट (एमपी/एमएलए मामले) में दो गवाहों को पेश किया गया। इसमें बोचहां का नंदकिशोर भगत उर्फ नंदकिशोर सिंह व उसका भाई नंदलाल भगत शामिल हैं। दोनों ने कोर्ट में घटना के संबंध में कोई जानकारी होने से मुकर गए। कहा कि उनका पुलिस के समक्ष बयान नहीं हुआ था। उनके खेत के पास लीची का बाग भी नहीं है। वे दोनों बेबी कुमारी के अलावा अन्य तीन आरोपितों को पहचानते भी नहीं है। अभियोजन पक्ष के अनुरोध पर विशेष कोर्ट ने दोनों को पक्षरोधी करार दिया। बिना अनुमति बैठक करने का आरोप : लोकसभा चुनाव-2014 के दौरान के बिना अनुमति बोचहां की कर्णपुर उत्तरी पंचायत के एक लीची बाग में बैठक...