नई दिल्ली, जून 1 -- आजकल लोग अपनी लाइफ के हर मोमेंट को यादगार बनाना चाहते हैं। फिर चाहें वह पल प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा हो या फिर पर्सनल लाइफ से। बात करें कपल्स की तो उनके लिए पेरेंट्स बनना वाकई में एक सुखद एहसास है और इस पल को खासतौर से यादगार बनाने के लिए कपल्स इन दिनों बेबीमून पर जाना पसंद करते हैं। बेबीमून के दौरान कपल्स कुछ दिन की छुट्टियां लेते हैं और फिर किसी अच्छी जगह पर घूमने जाते हैं। इस समय पर वह बच्चे के होने से पहले एक दूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताते हैं और आने वाले बच्चे के लिए खुद को मेंटली और फिजिकली तैयार करते हैं। अगर आप प्रेगनेंट हैं और पार्टनर के साथ बेबीमून पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो यहां देखिए 5 बेहतरीन जगह। 1) गोवा ज्यादातर लोग गोवा को पार्टी प्लेस ही मानते हैं। जबकि फेमस बीच पर शांत समय बिताने और आराम करने क...