नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दिल्ली के वसंतकुंज नॉर्थ इलाके में मंगलवार शाम को तीन सगे भाइयों ने पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए पड़ोसी युवक को उसकी मां के सामने चाकू से गोद दिया। आरोपियों ने युवक पर चार वार किए और मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना घायल की बहन ने पुलिस को दी और अपने भाई को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित का दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सफाई कर्मी का था मृतक पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 24 वर्षीय सन्नी अपने परिवार के साथ अर्जुन कैंप इलाके में रहता है। वह एक होटल में सफाई कर्मी का काम करता था। उसके परिवार में मां, भाई और बहन शामिल है। पिता की महले मौत हो चुकी है। सन...