हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई । संवाददाता रेलवे स्टेशन पर उस समय भावुक करने वाला दृश्य देखने को मिला जब तीन दिनों से प्लेटफॉर्म पर पड़ा एक लाचार बुजुर्ग मौत और जिंदगी के बीच झूल रहा था। कड़ाके की ठंड में बिना किसी सहारे के पड़े इस वृद्ध की कोई सुध लेने वाला नहीं था। स्टेशन परिसर में रोजाना हजारों यात्री आते-जाते रहे, लेकिन किसी की नजर इस बुजुर्ग की हालत पर गंभीरता से नहीं पड़ी।स्थिति तब बदली जब जीआरपी प्रभारी निरीक्षक पंकज भास्कर की नजर प्लेटफॉर्म पर पड़े इस वृद्ध पर पड़ी। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग की हालत का जायजा लिया और बिना देर किए एंबुलेंस बुलाने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में मेडिकल टीम पहुंची और बुजुर्ग को स्ट्रेचर के सहारे एम्बुलेंस में लादकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहाँ उनका इलाज शुरू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...