संतकबीरनगर, मार्च 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम । जनपद के प्रत्येक गांव में अमृत सरोवर बनाए गए हैं। तालाबों का सुन्दरीकरण के साथ ही सीढ़ी आदि का निर्माण कराया गया। इसके अलावा इसमें हमेशा पानी भरा रहे इसके लिए बोरिंग भी की गई है। जनपद के तीन दर्जन अमृत सरोवर को छोड़ दिया जाए तो बाकी फिर से पहले की दशा में पहुंचने लगे हैं। कई अमृत सरोवर बदहाल हो चुके हैं तो कुछ बेपानी होने लगे हैं। इसके अलावा कई अमृत सरोवर में इतनी गंदगी हो गई है कि उसके पानी का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। ब्लाकों के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही हाल रहा तो गर्मी के मौसम में समस्या और बढ़ेगी। मेंहदावल क्षेत्र के अमृत सरोवर हो गए बदहाल मेंहदावल ब्लॉक के अधिकांश अमृत सरोवर का बुरा हाल है। मिश्रवलिया मिश्र गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत ब...