कन्नौज, फरवरी 19 -- कन्नौज। स्वास्थ्य विभाग की पहली और मजबूत कड़ी हैं आशा बहू। सर्दी, गर्मी और बारिश कोई भी मौसम हो और कैसी भी परिस्थति हो हर समय आपके द्वार पर मौजूद रहने वालीं आशा बहुएं शिकायतों, दर्द और अनगिनत समस्याओं से जूझ रही हैं। आशा बहुओं के लिए विभाग इतना उदासीन है कि केंद्रों में उनके बैठने का ठिकाना तक नहीं है। अस्पतालों में वसूली, गर्भवती महिलाओं के तीमारदारों द्वारा अभद्रता इनसे आम है। आशा बहुओं ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से साझा की अपनी समस्याएं। उन्होंने सुझाव भी बताए। कन्नौज में सबसे निचले पायदान पर रहकर लोगों को स्वास्थ्य महकमे से जोड़ने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी आशा बहुएं खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हैं। इनकी तमाम समस्याएं हैं और तमाम आशाएं भी हैं । इन आशा बहुओं की समस्याओं पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने इनसे बात की...