भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। दुमका रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को रामपुरहाट से जसीडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। बेपटरी हुए डिब्बों ने ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे रेलवे ट्रैक पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। रेलवे ने कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट कर दिया। जमालपुर से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही भागलपुर पहुंची तो जानकारी एनाउंस होने लगी कि ट्रेन दुमका के बजाए पीरपैंती, साहिबगंज के रास्ते हावड़ा जाएगी। जमालपुर व भागलपुर से दुमका जा रहे यात्री उतर गए। हावड़ा से भागलपुर आ रही कविगुरु एक्सप्रेस पाकुड़, बड़हरवा, पीरपैंती, कहलगांव होते हुए आई। पटना से दुमका के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को हंसडीहा में ही रोक दिया गया। ट्रेन यहीं से ही पटना के लिए रवाना हुई।...