मुंगेर, दिसम्बर 21 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। सायरंग से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन नंबर 20507 सायरंग आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि हाथियों की झुंड से टकराकर बेपटरी हो गई। घटना अहले सुबह 2.17 बजे गुवाहटी निकट जमुनामुख-कामपुर के किमी 126/1 के बीच उस समय हुई, जब हथियों की झुंड अचानक पटरी पर आ गयी। इसे लेकर मालदा, साहिबगंज, भागलपुर और जमालपुर स्टेशनों पर हेल्प डेस्क काउंटर खोला गया। ट्रेन को पटरी पर लाने में रेल प्रशासन को करीब 9 घंटे लग गए। रेल प्रशासन ने घटना के बाद 9 एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल कर दी। जबकि 2 ट्रेनों का रीशिड्यूलिंग और 15 ट्रेनों को कंट्रोल करने का आदेश जारी कर दिया। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ वेद प्रकाश ने दी है। राजधानी के 30 आरक्षित टिकटधारी यात्री स्टेशन से लौटे: राजधानी एक्स...