जमुई, जुलाई 24 -- जमुई। निज संवाददाता सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई स्तर पर प्रयास किया जा रहा है लेकिन जमुई सदर अस्पताल के प्रबंधन की लापरवाही के कारण जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य लाभ से भी वंचित होना पड़ रहा है। जिसका खामियाजा सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज एवं उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला बुधवार को है जब एक गर्भवती महिला को प्रसव कक्ष तक पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिल पाया तो आनन-फानन में महिला के पति द्वारा गोद में ही उठाकर प्रसव कक्ष तक पहुंचाया गया, जो की सदर अस्पताल के कुव्यवस्थित प्रबंधन का पोल खोलने के लिए काफी है। दरअसल बुधवार को जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के जागीजोर गांव निवासी मुन्ना कुमार अपनी गर्भवती पत्नी अंजली कुमारी को गंभीर स्थि...