मुंगेर, अक्टूबर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। 164-तारापुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को तारापुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। डिप्टी सीएम ने एसडीओ तारापुर सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन के समक्ष नामांकन पर्चा भरा। नामांकन के समय सम्राट चौधरी के साथ टिकट से वंचित हुए जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह भी साथ थे। नामांकन पर्चा भरने के बाद उन्होंने तारापुर नगर क्षेत्र के गाजीपुर ईदगाह मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जिले के 165 मुंगेर विधानसभा सीट से गुरुवार को भाजपा व राजद सहित 5 प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय मुंगेर सदर के कार्यालय में नामांकन दाखिल कराया। मुंगेर विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय, राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव सहित नि...