बागपत, मई 12 -- बड़ौत। शनिवार को नगर क्षेत्र में आई मामूली बारिश से शहर की विद्युत आपूर्ति पटरी से उतर गई। 24 घंटे के बाद भी नगर क्षेत्र में जगह-जगह फाल्ट के कारण आपूर्ति पूर्ण रूप से सुचारू नहीं हो पाई। दरअसल, बड़ौत क्षेत्र में शनिवार को मामूली बारिश के कारण ही विद्युत आपूर्ति चौपट हो गई थी। जगह-जगह लाइनों और ट्रांसफार्मर में फाल्ट ऐसे आए कि 24 घन्टे बाद भी पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। अधिकारी और कर्मचारी विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर, केबल बकशों में आये फाल्ट को ठीक करने में पसीने छूट गए। दिल्ली रोड, बावली रोड, गांधी रोड, नेहरू रोड, बडौली रोड पर सबसे अधिक परेशानी का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ा। उपभोक्ताओं राकेश, प्रमोद, सचिन का कहना था कि विद्युत अधिकारी और कर्मचारी फोन तक उठाने को राजी नहीं होते ज्यादातर कॉलोनी गली...