नई दिल्ली, जुलाई 15 -- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर भारत को 22 रनों से करीबी हार थमाई। 193 का टारगेट चेज करते हुए भारत की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमटी। कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में ऋषभ पंत के रनआउट होने को टर्निंग पॉइंट करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बढ़त मिलती तो काफी अहम साबित होती। पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा था। इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में भारत ने भी पहली पारी में इतने ही रन बनाए थे। पंत पहली पारी में 74 रन बनाकर काफी अच्छी लय में थे लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के शानदार थ्रो पर रनआउट हो गए। गिल ने कहा, ''पंत का विकेट मैच का सबसे अहम पल था क्योंकि हमें पता था कि पांचवें दिन ब...