नई दिल्ली, जनवरी 7 -- इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वे इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। बेन स्टोक्स ने महान कप्तान बॉब विलिस की बराबरी कर ली है। बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में दो विकेट निकाले। जैसे ही उनको दूसरा विकेट मिला, वैसे ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने विकेटों की संख्या को 77 कर लिया। इतने ही विकेट इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर बॉब विलिस ने चटकाए थे। इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब बेन स्टोक्स और बॉब विलिस संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं, जबकि तीसरे पायदान पर रे इलिंगवर्थ हैं, जिन्होंने 51 विकेट कप्तान के तौर पर टेस्ट...