नई दिल्ली, जुलाई 7 -- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार का ठीकरा अपने गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों पर फोड़ा है। उन्होंने हार के 2 मुख्य कारण बताते हुए कहा कि पहला जब पहली पारी में इंग्लैंड ने 211 के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए थे तब उनके गेंदबाज भारतीय पारी को नहीं समेट पाए और टीम इंडिया ने बोर्ड पर 587 रन लगा दिए जिससे उनपर दबाव पड़ा। वहीं भारत के इस विशाल स्कोर के सामने मात्र 84 के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी, जिससे वह बैकफुट पर आ गए थे। हालांकि हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की ट्रिपल सेंचुरी पार्टनरशिप और दोनों बल्लेबाजों के शतकों के दम पर टीम 407 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। यह भी पढ़ें- एजबेस्टन में भारत की जीत के बाद एशियाई टीमों के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि खेल में दो पल ऐ...