नई दिल्ली, जून 19 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड अगले छह हफ्तों मे पांच टेस्ट खेलेंगे और नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। शुमनन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम नए दौर की शुरुआत करेगी। दौरा शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मीडिया से कहा है कि उनकी टीम जसप्रीत बुमराह से नहीं डरती है। स्टोक्स ने कहा कि बुमराह विश्व स्तरीय गेंदबाज होने के बावजूद अकेले दम पर भारत को टेस्ट सीरीज जिताने की क्षमता नहीं रखते। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर का मानना है कि उनकी टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बार-बार अच्छे प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ता है और वे अपने विरोधियों का सम्मान करते हैं लेकिन टीम उनसे डरती नहीं है। हेडिंग्ले में पहले ट...