नई दिल्ली, जुलाई 26 -- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शनिवार को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाया। उन्होंने 164 गेंद में अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया। बेन स्टोक्स ने इससे पहले मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट भी झटके। बेन स्टोक्स ने इसके साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह एक टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट हॉल लेने वाले पांचवें कप्तान बन गए हैं। बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 181 गेंद में 141 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जो रूट के बाद शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। बेन स्टोक्स इस शतक के साथ एक टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट हॉल लेने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। एक पारी में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के डेनिस एटकिंसन ने...