नई दिल्ली, जुलाई 26 -- भारत के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने कहा है कि रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से बेहतर ऑलराउंडर हैं। बेन स्टोक्स ने शनिवार को मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में 14वां टेस्ट शतक लगाया। शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 7000 टेस्ट रन भी पूरे किए हैं। बेन स्टोक्स के नाम 115 मैचों में 35.7 के औसत से 7032 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 14 शतक और 35 अर्धशतक मारे हैं। बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चौथे मैच में 198 गेंद में 141 रन बनाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने कहा कि वह भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा को स्टोक्स से बेहतर खिलाड़ी मानते हैं। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, ''मैं तुलना नहीं करना चाहता। स्टोक्स ए...