बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- बेन में 10 को होगा सामूहिक कन्यादान महायज्ञ, तैयारी अंतिम चरण में 24 जोड़ों ने कराया निबंधन, करायी जाएगी विधिवत शादी गणमान्य लोग जोड़ों को देंगे उपहार व आशीर्वाद बिहारशरीफ, निज संवाददात। बेन प्रखंड मुख्यालय में 10 जुलाई को सामुहिक कन्यादान महायज्ञ होगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। अब तक 24 जोड़ों ने निबंधन कराया है। उनकी यहां विधिवत शादी करायी जाएगी। इसमें गणमान्य लोग इन नवजोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देंगे। सामूहिक कन्यादान महायज्ञ के अध्यक्ष सौरव कुमार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। कहा कि इन जोड़ों को छह जुलाई को पोशाक और श्रृंगार दिया जाएगा। इस महायज्ञ की तैयारी में दौलती देवी, रमेश कुमार, सावित्री देवी, मंटु पंडित, क्रांति सिंह, पप्पु राम व अन्य सहयोग में लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...