बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- बेन मुख्यालय में सामूहिक कन्यादान महायज्ञ में 5 जोड़ी का हुआ विवाह समाजसेवियों ने वर वधू को दिया आशीर्वाद जोड़ों को लोगों ने दिए उपहार फोटो : बेन शादी : बेन बाजार स्थित बेन पोखर पर गुरुवार को सामूहिक कन्यादान महायज्ञ में शामिल जोड़े। बेन, निज संवाददाता। बाजार स्थित बेन पोखर के पास गुरुवार को सामूहिक कन्यादान महायज्ञ में पांच जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। इस महायज्ञ में समाजसेवियों ने जोड़ों को उपहार देकर नवजीवन की बधाई देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। सामूहिक कन्यादान महायज्ञ के अध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि इसमें लाचार व असहाय लोगों की शादी करायी गयी। वैसे लोग जो गरीबी या अन्य कारणों से विवाह नहीं कर पाते हैं। वैसे जोड़ों की यहां विधिा विधान के साथ ही धूम धाम से शादी करायी जाती है। हर साल इसका आयोजन किया जाता है। इस अवसर प...