बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- बेन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के स्कूल के पास रविवार को पिकअप के धक्के से ई-रिक्शा सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। मृतका बारा गांव निवासी शशिकांत प्रसाद की 62 वर्षीया पत्नी मंजू देवी है। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। हालांकि, चालक भाग निकला। परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...