बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- बेन,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र की एकसारा पंचायत के मुखिया की गाड़ी में बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की। मुखिया पति नीरज कुमार ने बताया कि रात को गाड़ी कोसनारा गांव में उनके घर के आगे लगी थी। गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने बताया कि गाड़ी क्षतिग्रस्त है। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि फोन से सूचना मिली थी। आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...