बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- बेन, निज संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड की नोहसा पंचायत में दो सड़कों का शिलान्यास किया। नोहसा से कोल्हुआ तक 2.40 किलोमीटर व नोहसा से बसंतपुर तक एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज बिहारी कहलाना सम्मान और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बोलने में कम और काम करने में अधिक विश्वास करती है। शिक्षक नियुक्ति में 85 प्रतिशत सीट बिहार के युवाओं के लिए रिजर्व कर दी गयी है। इस फैसले से बिहार के योग्य और प्रतिभाशाली युवाओं को अपने राज्य में सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा। बिहार की धरती आस्था और संस्कृति का नया इतिहास लिखने जा रही है। माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम को अब अयोध्या की तरह भव्य व दिव्य स्वरूप दिया जा रहा ह...