बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के बड़ी आट गांव में देवी पूजन व अखंड-कीर्तन के लिए भव्य कलशयात्रा निकाली गयी। यात्रा में 201 महिलाओं ने माथे पर कलश रखकर गांव का भ्रमण किया। मघड़ा से जल उठाकर श्रद्धालु गांव पहुंचे। फिर गांव के शिव मंदिर, पार्वती मंदिर, सूर्य मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर व सती स्थान का परिभ्रमण कर गोरैया स्थान होते हुए देवी स्थान पहुंचे। देवी स्थान में कलश स्थापन किया गया। शुक्रवार से अखंड-कीर्तन की शुरुआत होगी। कार्यकर्ता किशुनदेव प्रसाद ने बताया कि पूरा गांव फलाहार पर है। संतोष कुमार उर्फ संतु ने बताया कि सैकड़ों वर्ष पुराना देवी मंदिर जर्जर हो गया था। इसके स्थान पर नये मंदिर का निर्माण कराया गया है। इसी के मौके पर धार्मिक कार्य का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...