बिहारशरीफ, फरवरी 8 -- बेन प्रखंड के मंत्री ने 35 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास फोटो : मंत्री श्रवण : बेन में विकास योजनाओें का शिलान्यास करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेन प्रखंड में 35 लाख रुपये की लागत की कई विकास योजनाओं का उद्धाटन व आधारशिला रखी। बेन प्रखंड के सौरे पोखर पर तीन लाख 48 हजार की लागत से बने यात्री शेड व बासवन बिगहा में मंदिर के निकट तीन लाख 48 हजार की लागत से यात्रीशेड का उद्धाटन किया। बेन में मनरेगा भवन, किसान भवन, अस्पताल परिसर में मनरेगा से 18 लाख 97 हजार की लागत से पीसीसी ढलाई कार्य का भी उद्धाटन किया। जबकि, मनरेगा की नौ लाख 50 हजार की लागत से पंकज पोखर बेन में पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। अंचल कार्यालय परिसर में ...