बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिले में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दो पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। एसपी भारत सोनी ने साइबर थाना में पदस्थापित दारोगा रवि कुमार को बेन का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, दीपनगर थाना में तैनात दारोगा रौशन कुमार को तेल्हाड़ा थाना की कमान सौंपी गयी है। एसपी ने बताया कि दोनों अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने-अपने नये कार्यस्थलों पर योगदान करने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...